अमरजीत सिंह
फैजाबाद: कड़ी सुरक्षा के बीच बिगत कई वर्षो से निरस्त चल रहे कोटे का चयन हो गया है यहा पर दो प्रत्याशी मैदान में थे
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के पारा पहाड़पुर गॉव का है जहा पर बताया जाता है कि यहा पूर्व कोटेदार सिरताज खॉ के इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह कोटा अमराई में अटैच कर दिया गया था उसके शनिवार को ग्राम प्रधान गीता सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ गुप्ता के आलवा एसआई राजीव सागर हमराही त्यागी व कृपा की मौजूदगी में खुली बैठक की गयी जिसमें लता शर्मा पत्नी विपिन कुमार शर्मा व दीपू शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा चुनाव मैदान मे थे मौके पर पहुची ग्रामीण संजय शर्मा,दीनानाथ,सोभाराम,अमित,रा जेन्द्र,राजकुमार,दरगाही,नाथूरा म,राजकिशोर,रामा,रामअवध, लवकेश,अन्नत राम,अमृत लाल गौतम इन्द्रजीत सहित की मौजूदगी में हाथ उठाकर नए कोटेदार के रुप में लता शर्मा को गॉव के नए कोटेदार के रुप मे चयन किया
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रणबीर सिंह,ह्रदय नरायन शर्मा,सुनील शर्मा, प्रेम नाथ शर्मा,राम प्रकाश सिंह, आशीष नंद,गयादीन साहू,राजकुमार सिंह,अमरेश तिवारी,मनीष शर्मा,शैलैश शर्मा व बिजय तिवारी सहित लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ