फैजाबाद : सरायं अहमद गाँव निवासी ने ग्राम प्रधान पर लगाये गंभीर आरोप | CRIME JUNCTION फैजाबाद : सरायं अहमद गाँव निवासी ने ग्राम प्रधान पर लगाये गंभीर आरोप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद : सरायं अहमद गाँव निवासी ने ग्राम प्रधान पर लगाये गंभीर आरोप



अमरजीत सिंह 

फैजाबाद : पटरंगा थाना क्षेत्र के सरायं अहमद निवासी मुकेश कुमार चौहान ने पटरंगा पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है दिए गये शिकायती पत्र में आरोप है कि ग्राम प्रधान राम नाथ के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है 
        पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान राम नाथ के द्वारा मेरे पिता राम सूरत को बहला फुसला कर एक माह से अपने घर में रखे है हमें आशंका है कि वह पिता से जमीन लिखवाना चाहते है अगर जमीन नही लिखा तो उन्हे जान से भी मार सकते है जब जानकारी हुई तो ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गये बिकास कार्यो की जनसूचना मॉगा था लगभग दो माह बीतने को है जनसूचना नही मिली अब ग्राम प्रधान बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है और बताया कि ग्राम प्रधान एक अपराधिक प्रवृति का है जो गॉव के ही जगराम रावत हत्या काण्ड़ का नामजद आरोपी है जो कभी कुछ भी कर सकता है और कहा कि हमने उक्त घटना की जानकारी क्षेत्रीय बिधायक के साथ स्थानीय पुलिस को तहरीर दी जबकि ग्राम प्रधान ने आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि आरोप निराधार है वही पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है  जॉच की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे