गोंडा :रेलयात्री की तबियत बिगड़ी मनकापुर के चिकित्सको ने किया मृत घोषित | CRIME JUNCTION गोंडा :रेलयात्री की तबियत बिगड़ी मनकापुर के चिकित्सको ने किया मृत घोषित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा :रेलयात्री की तबियत बिगड़ी मनकापुर के चिकित्सको ने किया मृत घोषित


गोंडा : शनिवार को ट्रेन से यात्रा कर रहे २५ वर्षीय युवक की सफ़र के दौरान तबियत खराब होने से मनकापुर स्टेशन पर उतार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया |
       बताते चले कि जनपद संतकबीरनगर के थाना खलीलाबाद बाद अंतर्गत बड्गो गाँव निवासी अनिल कुमार २५ वर्ष पुत्र फूलचन्द्र मजदूरी करने के लिए बंगलौर स्थित एक मार्बल के फर्म में राजगीर का काम करने के लिए जा रहे थे और इनके साथ गाँव के ही इनका एक सहयोगी मित्र आसुतोष कुमार पुत्र त्रिलोकी नाथ भी सफ़र कर रहे थे | आसुतोष ने बताया कि आज तडके सुपरफास्ट एक्सप्रेस राप्ती सागर (2511) से सफर के दौरान मनकापुर स्टेशन पहुचने के दस से पन्द्रह मिनट पूर्व अचानक अनिल के पेट में असहनीय दर्द होने लगा जिससे उसे मनकापुर जंक्शन पर आरपीएफ जवान पलकधारी यादव के सहयोग से उतार कर एम्बुलेंस १०८ के जरिये मनकापुर सीएचसी लाया गया जहाँ मौजूद चिकित्सक डीके भाष्कर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया |
   प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो पीड़ित युवक को स्टेशन पर लगभग ग्यारह बजे उतार लिया गया था लेकिन इस दौरान लम्बे स्टेशन मास्टर हरीश सिंह चौहान संवेदनहीनता दिखाई जा रही थी पीड़ित को इलाज करवाने के लिए जहाँ आरपीएफ के जवान अस्पताल ले जाना चाहते थे वही बिना लिखापढ़ी कराये स्टेशन मास्टर ले जाने पर आपत्ति जताते दिखे इसी बात को लेकर आरपीएफ व स्टेशन मास्टर में नोकझोक होता रहा और मानवीयता को ध्यान में रखते हुए जीआरपी जवानो ने समय से पीड़ित को अस्पताल पहुचाने में सफलता हासिल की | 
  मामले में आरपीएफ कोतवाल उमेश शुक्ला ने बताया कि मृतक अनिल का शव पोस्टमार्टम के लिए मनकापुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे