शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी विश्वनाथगंज का वार्षिकोत्सव एकेडमी परिसर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायी, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करके वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक, यादगार तथा सन्देशपरक बना दिया।
![]() |
समारोह का शुभारंभ सरस्वती, भगत सिंह, राजगुरु तथा संस्थापक-पत्रकार स्व0 लक्ष्मीदत्त दूबे के चित्रों पर पुष्पार्पण- माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात् छात्रा सृष्टि, अंजलि एवं रिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके कार्यक्रम के सफल होने की कामना की। छात्रायें कु0 इकरा, आकांक्षा तथा अंशिका ने संगीतमय अतिथि वन्दना प्रस्तुत करके स्वागत किया। देशभक्तिपूर्ण गीत ‘आई लव माई इंडिया’ के ओनिका, सौम्या, आशवी, तृप्ति तथा सिफा द्वारा प्रस्तुतिकरण पर उपस्थित जनसमूह ने खूब करतल ध्वनि की। अनन्या, आख्या, शेजल, समीक्षा, प्रियांशी, शशि तथा दानिश के ‘इत्ती सी हंसी’ नृत्य को देखकर सभी मंत्रमुगध हो गये। गंगा गीत ‘गंगा मइया का करब दीदार’ के अलमास, सहवालिनी, अंशु, अमृता, श्रेया तथा दीपिका के भक्तिमय गीत को सुनकर लोगों ने वाहवाही की।
कु0 अंशु, अंजलि, श्रेया, राखी, आकांक्षा, प्रिया, अंशिका, सानिया के ‘नच बलिए’ नृत्य गीत का दर्शकों ने खूब आनन्द लिया।तत्पश्चात धार्मिक, सौहार्द तथा भाईचारा पर अमन खान, आयुष सिंह, दिव्यांश, राजगुप्ता, फिरोजखान, ओम,सौरभ उत्कर्ष, ज्ञान प्रकाश, आदर्श तथा सचिन ने सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों के स्वाभाविक अभिनय पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। कु0 अंशू सिंह ने विज्ञान विषय पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया। जिसकी बहुत सराहना हुयी। बच्चों का विकास गीत ‘हरे भरे बाग जहाँ बरगद की छाँव रे’ जिसे आशीष पुरी, इमरान, अनस, हसनान, आकाश, अर्षद, प्रहर तथा अंशुमान ने प्रस्तुत किया के मुक्त कंठ से प्रशंसा हुयी। कार्यक्रमों का मुग्धकारी सिलसिला काफी लंबा चला। बम-बम भोले (गीत), भूमरो-भूमरो (नृत्य गीत), जलवा (डांस), दिल है छोटा (डांस), बसंत गीत, भ्रष्टाचार (भाषण), पैरों में बंधन है (डांस), गोरे मुखड़े पे इत्यादि तीस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कब शाम हो गई पता नहीं चला।
बच्चों के आदर्श अभिभावकों-श्री अदनान, सिमर तिवारी, रिंशू पाल, प्रहर्ष सिंह, केदनराव तथा नाजिया के माता-पिता का अंगवस्त्रम् तथा सम्मान पत्र से सम्मान हुआ। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुंदर उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया। समारोह के आरंभ के समय एकेडमी की प्रबंधिका डाॅ0 (श्रीमती) पूनम पाण्डेय ने स्वागत किया तथा संस्था की आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों तथा प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित करते हुए कहा कि गतिविधियों पर आधारित शिक्षण से छात्रों का अन्तर्निहित प्रतिभा का विकास तीव्रगति से होता है। यही बच्चे आदर्श नागरिक तथा देश के कर्णधार बनते हैं डाॅ0 रत्न ने अभिभावकों से कहा कि पूरे वर्ष बच्चों की प्रगति का मूल्यांकन करते रहें। लक्ष्य पूरा होगा। अध्यक्षता करते हुए एकेडमी के अध्यक्ष अखिल नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है यह विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा का केन्द्र है। विद्यालय परिवार में टीम भावना है। सबका लक्ष्य छात्र छात्राओं का विकास है। समारोह का संचालन साहित्यकार एवं एकेडमी के प्रिसिंपल डाॅ0 अनिल सिंह ‘शलभ’ तथा श्रीमती कत्यायनी ने संयुक्त रूप तथा रोचक ढंग से किया। अन्त में विद्यालय के संचालक राजमणि पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनन्द मोहन ओझा, प्रेम कुमार त्रिपाठी ‘प्रेम’, महेश नारायण मिश्र, प्रो0 डा0 पीयूषकांत शर्मा, अधिवक्ता निर्भय प्रताप सिंह, अधिवक्ता राम बरन सिंह, अधिवक्ता विनोद मिश्रा एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
![]() |
![]() |