Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:भगाई गई युवती बरामद


डॉ ओपी भारती 
वजीरगंज (गोण्डा):-वजीरगंज पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से बहला - फुसला कर भगाई गई युवती को नवाबगंज - टिकरी मोड़ से बरामद कर लिया , जब कि आरोपी भागने में सफल रहा । उप निरीक्षक रामदरश यादव ने बताया कि थानाक्षेत्र नवाबगंज के दुल्लापुर के मजरे अचेतपुरवा निवासी संजय ने थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला - फुसलाकर 21 जनवरी को भगा ले गया था । जिसकी रिपोर्ट युवती के परिजन ने दर्ज कराई थी । पुलिसिया दबाव में आरोपी युवती के साथ भागने की फिराक में नवाबगंज - टिकरी मार्ग पर खड़ा था । मुखविर की सूचना पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया , जब कि आरोपी भाग गया । पुलिस ने युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिलामुख्यालय भेजा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे