डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):-क्षेत्र के पयागपुर में आयोजित जनहित मेले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शिरकत की ।
सांसद ने मेले में लगी स्टालों को घूमकर देखा , और मेले में घूमने वालों से कुशल क्षेम पूंछी । मेले के आयोजन को लेकर आर एन सिंहा फाउण्डेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि आयोजक उनकी सारी समस्याओं को ध्यान में रखकर आयोजन कर रहे हैं ।
यहां स्वास्थ्य से लेकर विजली , गैस , आधार आदि बनाने की निशुल्क ब्यवस्था है । उन्होने कहा कि समाज की जरूरतों को पूरा करना समाज की सबसे बड़ी सेवा है । सांसद ने इलाकाई लोगों से मेले में उपलब्ध सेवाओं से लाभ लेने की अपील की । इसके पूर्व सांसद ने मेला परिसर में स्थित मंदिर में दर्शन पूजन किया , तथा रामेश्वर नाथ सिंहा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
सांसद का स्वागत फाउण्डेशन के डाक्टर दीपेन सिंहा ने माल्यार्पण करके की । मेले में विजली विभाग ने 500 निशुल्क कनेक्शन दिए , तो इंडियन और भारत गैस ने 450 कनेक्शन बांटे । डाक्टर कर्नल विकास श्रीवास्तव व डाक्टर रजत सिंह ने 350 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाएं दी ।मेलार्थी प्रख्यात भोजपुरी गायक दिवाकर द्विवेदी की गीतों पर पूरी रात झूमते रहे । प्रधान कृष्णा सिंहा ने लोगों के आगमन एंव सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ