गोंडा :- वाराणसी में आयोजित "नव चेतना युवा जागरुकता कार्यक्रम " में वाराणसी समेत विभिन्न जिलो से आये हुए युवाओ को संबोधित करते हुए जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने युवाओ से देश के प्रति सपर्पित रहने की अपील करते हुए कहा कि युवा ही इस देश का कर्णधार है! भारत में 60% आबादी युवाओ की है! विदेशो के सबसे ज्यादा युवा आज भी भारत आते है!
युवा अपने कुशल नेतृत्व से देश को एक नई दिशा दे सकता है फिर चाहे वो नेता के रुप में हो, डाक्टर के रुप में वकील के रुप में या सामाजिक जीवन का क्षेत्र हो!
भारत अपने युवा शक्ति के दम पर पूर्ण विकसित देश बन कर विश्व की महाशक्ति बनेगा!
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
युवाओ को देश के प्रति जागरुक करने व उनमें जज्बा भरने लिए कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कार्यक्रम संयोजिका नेत्रा जायसवाल जी को एंव उनकी पूरी टीम को हृदय से आभार व्यक्त किया। जिन्होंने उप्र के कई जिलो के युवाओ को एकमंच पर लाकर उनमें देश के प्रति समर्पित रहने को प्रेरित किया!
छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर युवाओ को देश प्रेम के प्रति प्रेरित किया!
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल एंव विशिष्ट अतिथि रुपेश पांडे ,माई होम इंडिया के संरक्षक एके जोशी एंव राकेश उपाध्याय रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ