सुनील उपाध्याय
बस्ती । हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षायें विद्यार्थियों के भावी भविष्य का निर्धारण करती है। छात्राओं को चाहिये कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा में हिस्सा लेने के साथ ही अपने विद्यालय, गुरूजन और परिजनों को प्रसन्न होने का अवसर दें। यह विचार डा. आर.जी. सिंह ने चन्द्रावती देवी बालिका इण्टर कालेज बेलाडी की छात्राओं के विदाई अवसर पर व्यक्त किया।
प्रबंधक पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि विद्यालय भले छूट जाय किन्तु उसकी यादें जीवन भर बनी रहती है। चन्द्रावती देवी बालिका इण्टर कालेज की बेटियों ने सदैव विद्यालय का गौरव बनाये रखा है। निश्चित रूप से बोर्ड की परीक्षा में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगी। घोषणा किया कि इण्टर मीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को 5 हजार रूपये और हाईस्कूल की छात्रा को 3 हजार रूपये देकर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रधानाचार्य किरन श्रीवास्तव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
विदाई समारोह को योगेश्वर पाण्डेय, रूद्र प्रताप सिंह, सांवरकर सिंह, सबीह अहमद, अशोक मिश्र, धर्मेन्द्र पाण्डेय, राकेश मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने भावुक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बड़ी बहनों को विदाई दी। आस्था पाण्डेय, गौरी, वैश्नवी, स्वीकृति यादव, रीना, सरिता यादव, श्रद्धा, शालू, नन्दनी, उजाला, स्तुति, अंजली, रानी, मान्सी, आंचल, शिखा, जूही, समीक्षा, प्रतिभा, अविन्तका, रूचि वर्मा आदि ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में संगीता श्रीवास्तव, चम्पा सिंह, राहुल उपाध्याय, सुरेन्द्र गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजकुमार, सूर्यपाल वर्मा, करूणेश पाल, सर्वेन्द्र गौड़, स्वाति शुक्ल, नेहा दूबे, राकेश मिश्र, कुमुद लता सिंह, सीमा, स्वाति, नेहा, मधुमति के साथ ही विद्यालय परिवार के अनेक लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ