लालगंज प्रतापगढ़। घर बनाने की रंजिश को लेकर दो पक्षों मे हुई मारपीट के मामले मे इलाकाई पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत मे लेकर मेडिकल मुआयना कराया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजापुर लालूपुर गांव मे सुखलाल व भगई के बीच मकान व आबादी की जमीन को लेकर अर्से से विवाद चला आ रहा है। रविवार की देर रात दोनों पक्षों मे कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत लेते हुए चिकित्सकीय परीक्षण कराया। मामले की छानबीन कर रहे उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ