वजीरगंज,गोण्डा।गोंडा क्षेत्र के वजीरगंज झिलाही मार्ग पर एक्सेलेन्ट स्कूल के पास दो बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।
घटना देर शाम की है, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मनकापुर के मैनेजर पारस नाथ बैंक से वापस अपने घर वजीरगंज के मझारा गांव जा रहे थे, इधर कंधई लाल वजीरगंज बाजार से अपने घर धनेश्वरपुर पुर जा रहा था , कि एक्सेलेन्ट स्कूल के पास तीव्र अंधे मोड़ पर दोनों बाइक सवार आपस मे टकरा गए। बाइक की जोरदार टक्कर में कंधई का सिर फट गया ,तथा कान से खून बहने लगा। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेन्स बुलाकर घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचाया, जहा पर स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया है।एक्सेलेन्ट स्कूल के पास बहुत ही खतरनाक व तीव्र मोड़ है जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रही है। मोड़ के आसपास कोई ब्रेकर न होने से यहां दुर्घटना आम बात हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ