नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की विज्ञान प्रतियोगिता में टॉप 10 स्थान प्राप्त किया
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर, सुल्तानपुर के 12वीं के छात्र आदर्श तिवारी को 11 देशों के प्रतिभागियों की मौजूदगी में हुई नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की विज्ञान प्रतियोगिता में टॉप 10 स्थान प्राप्त के लिये जिला जज प्रमोद कुमार ने सम्मानित किया।
बार एसोसिएशन सुल्तानपुर सभागार में जनपद सुल्तानपुर के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं की उपस्थिति में जिला जज प्रमोद कुमार ने सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर के 12वीं के छात्र आदर्श तिवारी पुत्र कुशल तिवारी अधिवक्ता को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आदर्श ने गुजरात के अहमदाबाद साइंस सिटी में दिनांक 27 से 30 दिसंबर 2017 को नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी प्रतियोगिता की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतियोगिता की थी अध्यक्षता,जिसमे विश्व के 11 देशों ने प्रतिभागिता की थी। नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कि विज्ञान प्रतियोगिता में आदर्श तिवारी को टॉप 10 में स्थान मिला। इस उपलब्धि से विश्व स्तर पर जनपद सुल्तानपुर का नाम रोशन हुआ है। जिस पर बार एसोसिएशन आदर्श को बुलाकर सम्मानित करते हुए जिला जज ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह महासचिव बद्री प्रसाद पांडे पूर्व अध्यक्ष पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष पंडित अरुण कुमार उपाध्याय पूर्व उपाध्यक्ष बेलाल अहमद आदि जनपद के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं ने छात्र आदर्श तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ