सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । बस्ती जिले में चल रहे सहकारी समितियों के क्रम में आज सहकारी समिति हरदी बाबू गौर में चेयरमैन पद का चुनाव के लिए सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा । लोंगो में नए सहकारी समिति के चैयरमैन को लेकर लोंगो में काफी उत्सुकता रही । अंततः लोंगो की सहमति के बाद केवल एक मात्र नामांकन हुआ । आउट नए चैयरमैन के रूप में अमित सिंह राहुल निर्विरोध निर्वाचित चुने गए । निर्वाचित होने के बाद अमित सिंह ने कहा की किसानों के हितों की लड़ायी के लिए सदैव तत्पर रहूँगा । समिति के भवन को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा । ताकि किसानों को सारी सुविधाएं मिल सके ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ