गोंडा:-विकासखंड छपिया क्षेत्र के साधन सहकारी समिति लिमिटेड कर्मा मे आशा सिंह पत्नी चंद्रभान सिंह निर्विरोध सभापति चुनी गई तथा रामलौट यादव उपसभापति निर्वाचित हुए। साधन सहकारी समिति बिछियाए बौहान में लवकुश पाठक सभापति व चंद्रकांत पांडेय उपसभापति ,साधन सहकारी समिति साबरपुर में सीमा सिंह पत्नी जसवंत निर्विरोध सभापति व संजेश पत्नी वीरेंद्र कुमार उपसभापति ,साधन सहकारी समिति शीतलगंज मे दुर्गा निर्विरोध सभापति राधेश्याम उपसभापति चुने गए। उक्त जानकारी सचिव विपिनचंद्र भारती,सचिव इंद्रदेव शुक्ला,सचिव सचिन आदि ने दी।निर्विरोध निर्वाचन पर शैलेंद्र पांडेय ,सुरेश शुक्ला फौजदार राम मूरत वर्मा आनंद सिंह पिंकू, जग प्रसाद पांडेय, समाजसेवी अरबिन्द सिंह, पंकज मिश्रा ,रामकिशोर, राजाराम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ