गोंडा:-मसकनवा मनकापुर मार्ग पर मछमरवा गांव के निकट घने कोहरे व धुंध के कारण टाटा सफारी और एक टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गयी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की सुबह गौशाला बस्ती से अमवा जा रही सफारी गाड़ी मसकनवा मनकापुर रोड पर मनकापुर से आ रही टैंकर से टकरा गयी। जिससें संतोष कुमार निवासी धुरधा बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने 100 नम्बर व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घायल को उपचार के लिए सीएचसी छपिया ले जाया गया। सफारी मालिक रवि निवासी गौशाला थाना परशुरामपुर जिला बस्ती ने बताया कि गाड़ी रिश्तेदारी में अमवा जा रही थी। पुलिस को सूचना दी गयी है। चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लिया गया है।सूत्रों के मुताबिक टैंकर किसी मिल की बताई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ