Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया



सुनील उपाध्याय 
बस्ती। कटेश्वरपार्क स्थित कांग्रेस दफ्तर पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने बापू के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की, इसके बाद कांग्रेसजनों ने बारी बारी से पुष्पार्चन कर बापू के योगदान पर चर्चा किया। जिलाध्यक्ष ने कहा महात्मा गांधी की सत्य एवं अहिंसा की नीति की आज पूरी दुनिया कायल है। उन्होने सकारात्मक सोच के साथ आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था जो उनकी वास्तविक ताकत थी। 

कांग्रेस जनों ने देश के लिये अपने प्राण न्योछावर करने वाले ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों को याद किया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानन्द सिंह दुसाद ने महात्मा गांधी को याद करते हुये कि बापू के हथियार से कठिन से कठिन जंग जीती जा सकती है। अफसोस है कि वर्तमान में बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति ने बापू के इस नीति को हाशियो पर कर दिया है। उन्होने युवाओे का आवाह्न करते हुये बापू के बताये रास्ते पर चलने का आवाह्न किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापू को गोडसे ने जिस निर्दयता से मौत के घाट उतारा था उससे सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वालों को गहरा आघात लगा था।

इस अवसर पर छोटेलाल, नर्वदेश्वर शुक्ला, डा. वीएच रिज़वी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, पिण्टू मिश्रा, अंकुर वर्मा, आदित्य त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, लालजीत पहलवान, कौशल त्रिपाठी, प्रमोद दुबे, गिरजेश पाल, गायत्री गुप्ता, विश्वम्भर लाल, अनिल भारती, बच्चूलाल गुप्ता, गुड्डू सोनकर, शिवम शुक्ला, कर्नल एके सिंह, श्रीमती लागोनी सिंह, अलीम अख्तर, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, अरूण त्रिपाठी, सुरेन्द्र पांडे, मो. जलील, लवकुश, रामप्रसाद, सोनी भरद्धाज, अनिल गुप्ता, राघवराम, अजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे