शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। आल इण्डिया रूलर्स बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने प्रदेश सरकार से मौजूदा आसन्न विधानमण्डल के बजट सत्र के दौरान अधिवक्ता कल्याणकारी निधि के तहत विशेष पैकेज की मांग की है। वहीं श्री शुक्ल ने केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम भी पारित कराये जाने को कहा है। एसोशिएसन की यहां मंगलवार को मण्डलीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुये श्री ज्ञान प्रकाश ने योगी आदित्य नाथ सरकार पर भी अधिवक्ताओ के हितों की उपेक्षा का आरोप मढ़ा है। उन्होेनें कहा कि यूपी बार काउन्सिल समेत विभिन्न अधिवक्ता संगठन लगातार प्रदेश सरकार से नये अधिवक्ताओं को प्रतिमाह दस हजार मानदेय तथा बुजुर्ग अधिवक्ताओं के पेंशन समेत कई कल्याणकारी मांगे राज्य सरकार के समक्ष रखी है। किंतु सरकार जानबूझकर इन मांगों से मुंह मोड़ रही है। उन्होनें चेतावनी दी कि बजट सत्र मे अधिवक्ताओं की मांगे नही स्वीकार की गयी तो वकील राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरूआत करेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने वकीलों पर लगातार बढ रहे हमले की आलोचना करते हुये अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को कानून का दर्जा देने की मांग की है। उन्होनें इसके तहत वकीलों पर हमले से जुड़े मामले की न्यायिक सुनवाई हेतु प्रदेश के हर जिले मे विशेष अदालतों के गठन पर भी जोर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट मे जजेज के विवाद को अत्यन्त गंभीर ठहराते हुये इन मुददों एवं समाधान को भी देश की जनता के समक्ष सार्वजनिक किये जाने की मांग की है। बैठक मे यूपी बार काउन्सिल के चुनाव मे एसोशिएसन द्वारा प्रतापगढ़ अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी को अधिकृत समर्थन दिये जाने का भी ऐलान किया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर द्विवेदी तथा संचालन सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पंकज त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्र, डीपी सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, अमरनाथ यादव, शिवाकांत शुक्ला, रामकिंकर शुक्ला, संतोष पाण्डेय, अंतिम सिंह, कुलभूषण शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, दिवाकर शुक्ला आदि अधिवक्ता रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ