Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे विधुत आपूर्ति का दावा खोखला



राजकुमार शर्मा
नानपारा,बहराइच :-सीमावर्ती विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र में इन दिनों विद्युत विभाग की उदासीनता प्रबल है ।एक ओर केंद्र व राज्य शासित भाजपा सरकार अपनी चुनावी एजेंडा से लेकर सरकारी कार्यालयों की क्रियाकलापों तक  विद्युतीकरण को प्रथम वरीयता देने का दावा करती है । सरकार की मंशा अनुरूप ग्रामीण   इलाकाई क्षेत्रों में 18 घंटे वह  शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होना   अनिवार्य  समझा जाता है ।यदि नहीं होती शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही करने का संबंधित अधिकारी के खिलाफ हिदायत दिया जाता है ।पर शायद  इन सभी दवा हिदायतों को जमीनी स्तर पर क्षेत्र में देखा जाए तो यह खोखला साबित होता दिख रहा है। एक तरफ जनता विद्युत आपूर्ति को लेकर त्रस्त होते हुए अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है तो दूसरी ओर सरकार व संबंधित अधिकारी आपूर्ति को लेकर दावा पेश करते फिरते हैं इस प्रकरण का कैसे होगा निदान सोचने वह समझने की जरूरत है। मालूम हो कि विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बा व ग्रामीण इलाकाई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति इन दिनों उस चारितार्थ  कहावत पर शायद ठीक बैठता है 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया 'इसलिए क्योंकि क्षेत्र के कई गांव व कस्बों में विद्युत कनेक्शन भारी मात्रा में आवंटित किया गया है ।ट्रांसफार्मर की वही पुरानी हालत है जो भी ट्रांसफार्मर लगाया जाता है चंद दिनों में ही जर्जर हो जल जाता है। और उपभोगता के बीच नया दूसरा ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो पाता है ।जिसका खामियाजा केवल व्यवसाय ,गृहस्थ ,नवजात शिशु ,अस्पताल में मरीज ,सरकारी दफ्तर व बोर्ड परीक्षार्थी को भी भुगतना पड़ता है।
विदित हो कि विकास खंड के कई गांव व कस्बे में विद्युत आपूर्ति ओवरलोडिंग की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। कारण विद्युत कनेक्शन की संख्या अधिकाधिक पर लगाया जाने वाला ट्रांसफार्मर की छमता कम मात्र 25 केवी होने से विद्युत आपूर्ति की समस्या ज्यों का त्यों हमेशा बना रहता है। ग्रामसभा सुजौली, बरगदहा, बिजलीपुर ,बाबा कुट्टी लगायत रुपईडीहा कस्बे के इर्द गिर्द कई गांव सहित लगभग दर्जनों गांव की यह सबसे महत्वपूर्ण व गंभीर समस्या हैlएक विभागीय अधिकारी के अनुसार 25 केवी ट्रांसफार्मर पर लगभग 66 कनेक्शन ही इन दिनों दिया जाना चाहिए । जबकि जमीनी स्तर पर यहां कुछ और ही बयां कर रहा है।वही कुछ स्थानों पर लगे विद्युत तार जर्जर हैं । जिन्हें सुधारने की जरूरत है कैसे होगा इस बड़े समस्या का समाधान कैसे सरकार की मनसा धरातल पर दिखेगी ।जिससे जनता व उपभोक्ता को मिलेगा निजात समस्या का। संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी ठीक ढंग से अपनी कार्य का  निर्वाहन। इस संबंध में उपभोक्ता संदीप कुमार , रमेश, राज सिंह, महेंद्र, लगायत दर्जनों ग्रामीणों व उपभोक्ताओं ने उच्चअधिकारी व शासन से उचित कार्यवाही व समस्या का  निजात दिलाये जाने  की मांग की हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे