Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक सपन्न


सुनील उपध्याय 

बस्ती यूपी ।आज प्रेस क्लब बस्ती के सभागार में समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय समाचार पत्रों के प्रकाशको सम्पादकों तथा वेब संचालकों की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। 

बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गये-1- वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के प्राविधानों में संशोधन कर न्यूज वेब और टीवी के पत्रकारों, समाचार पत्रों के सम्पादकों को मृत्यु, विकलांगता एवं इलाज पर पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने पर आभार जताया गया। 2-जनपद स्तरीय साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक पत्र-पत्रिकाओं को जनवरी 2017 के बाद डीएवीपी विज्ञापन न जारी होने को अन्यायपूर्ण बताया गया एवं उन्हें विज्ञापन जारी करने की मांग की गयी। 3-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत जिला स्तरीय समाचार पत्रांे को माह में एक विज्ञापन जारी करने के साथ ही जिला स्तरीय दैनिकों को अनिवार्य रूप से टेण्डर देने की मांग की गयी। 4-यह भी प्रस्ताव किया गया कि जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आग्रह किया जाए कि वे विभिन्न विभागों को निर्देशित करें कि स्थानीय एक दैनिक को टेण्डर निर्गत किया जाए। 5-मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समाचार पत्र-पत्रिकाओं के विज्ञापन दरों में संशोधन किया जाए साथ ही बिना डीएवीपी वाले समाचार पत्रों को भी विज्ञापन जारी किया जाए। 5-समाचार पत्रों की तरह न्यूज वेब एवं न्यूज पोर्टलों को भी सूचीबद्ध कराने की व्यवस्था किया जाए एवं उनके संचालकों, रिपोर्टरांे को सरल नियमों के तहत मान्यता दिलाने की व्यवस्था किया जाए।

बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव की बहन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
उक्त बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुमार सिंह गौतम, अशोक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, कृष्णदेव मिश्र, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, एस0पी0 गौड, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अरूणेश श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश शर्मा, संजय कुमार आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे