सुनील गिरी
हापुड। प्लास्टिक के चावल, प्लास्टिक के अंडे के बाद अब बाजार में प्लास्टिक का आटा भी बेचा जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपूरे में एक व्यक्ति बाजार से आटा खरीदकर लाया।
जब उसकी पत्नी आटे को गूथने लगी तो आटा रबड की तरह खींचने लगा। मौहल्ले के लोगों ने आटे से निकली प्लास्टिक/रबड को जलाया तो वो जलने लगी जिसके बाद खाद्य विभाग को सूचना दी गई। खाद्य विभाग की टीम ने 3 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। शिकायतकर्ता इंसाफ अली ने बताया की जब वह आटे को लेकर आटा बनाने वाली कंपनी के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो उसके मालिक ने उसे रिश्वत देकर मामले को दबाने की कोशिश की।
जिस कंपनी का आटा है उसके पैकेट पर कोई भी, एक्सपायरी डेट, बैच नंबर मौजूद नही था। ज्यादातर शहरों में लोग आटे को दुकान से खरीदकर ही घर लेकर आते है।
ऐसे में आटे में मिलावट कर लोगों की जान से खिलवाड किया जाना बेहद गंभीर मामला है। हालांकि यह तो जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर आटे में मिलाया क्या जा रहा है अगर तस्वीरों पर यकीन करें तो देखने से तो यही लगता है कि आटे में प्लास्टिक जैसी कोई वस्तु मिलाई जा रही है जो आटा मलने के बाद रबड़ की तरह खींचती है
जब सारे मामले में उप जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया की मीडिया के माध्यम से यह मामला संज्ञान मे आया है जिसके बाद आटे की सैंपलिंग करा ली गई है और इसकी जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो
वीडियो
जिस कंपनी का आटा है उसके पैकेट पर कोई भी, एक्सपायरी डेट, बैच नंबर मौजूद नही था। ज्यादातर शहरों में लोग आटे को दुकान से खरीदकर ही घर लेकर आते है।
वीडियो
ऐसे में आटे में मिलावट कर लोगों की जान से खिलवाड किया जाना बेहद गंभीर मामला है। हालांकि यह तो जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर आटे में मिलाया क्या जा रहा है अगर तस्वीरों पर यकीन करें तो देखने से तो यही लगता है कि आटे में प्लास्टिक जैसी कोई वस्तु मिलाई जा रही है जो आटा मलने के बाद रबड़ की तरह खींचती है
वीडियो : बोले अधिकारी
जब सारे मामले में उप जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया की मीडिया के माध्यम से यह मामला संज्ञान मे आया है जिसके बाद आटे की सैंपलिंग करा ली गई है और इसकी जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ