Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विषमता ही सृष्टि का लालित्य तो समानता मनुष्य जीवन का होना चाहिए आधार :अभय कुमार


धर्म जागरण एवं सामाजिक समरसता पर आयोजित हुई संगोष्ठी
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । सामाजिक समरसता तभी संभव है, जब हम जातिवाद भूलकर एकजुटता से कार्य करें। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र के धर्म जागरण प्रमुख अभय कुमार ने जिले के विकासखंड सांगीपुर में स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर कटे हटी सांगीपुर में आयोजित धर्म जागरण एवं सामाजिक समरसता संगोष्ठी के दौरान मुख्य वक्ता के हैसियत से व्यक्त की । उन्होंने कहा कि विषमता  ही सृष्टि  का लालीत्य है, तथा समानता मनुष्य जीवन का आधार होना चाहिए । सारे मनुष्य एक ही पिता की संतंति है। उन्होंने सर्व समाज के लोगों को समरस रहने एंव साथ- साथ भोजन करने का आवहृान करते हुए कहा कि अगर यह गुण मनुष्य जीवन में है तो समाज कभी भी विघटित नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कि अगर संपूर्ण समाज के लोग खानपान पर एकरस होकर जोऱ देते हैं, तथा जात - पात से ऊपर उठकर कार्य करते हैं तो हिंदू समाज उन्मुख की ओर बढ़ेगा ।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  मौजूद अमेठी की विधायिका श्रीमती गरिमा सिंह ने समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले आधा दर्जन विभुतियों को अंगवस्त्रम् देकर  सम्मानित करते हुए कहा कि यहां सभी को मिलजुल कर समाज के उत्थान में भागीदारी निभानी चाहिए, और समय - समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन कर समाज के लोगो का जागरूक करना होगा । इस मौके पर श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि हम सभी को अभय जी के बताए विचारों पर चलने की जरूरत है एवं हम इस धारणा को कृतसंकल्पित करते हैं एवं सामाजिक क्षेत्र में नए कार्य की ओर उन्मुख होंगे।इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनीष सिंह ने कहा कि हमारा समस्त हिंदू समाज एकरस रहे, एवं एकात्म मानववाद की दिशा में आगे बढ़ें । इस मौके पर के के सिंह ने समस्त आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी एंव संचालन के के सिंह ने किया ।

इस दौरान प्रमुख रुप से रामपुर खास के भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह छोटे सरकार, अजीत सिंह अधिवक्ता,  शुभम सिंह, भाजपा विस्तारक मानवेंद्र जी, रामपुर रामपुर खास के प्रभारी अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी,  डॉक्टर के के मिश्रा, जिला धर्म जागरण सहप्रमुख हिरेन्द्र सिंह,   शैलेश तिवारी, जिला धर्म जागरण प्रमुख अशोक शर्मा, रमेश त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे