सुनील गिरी
हापुड। गढ़मुक्तेश्वर में धूमधाम से मनाई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 641 वीं जयंती मनाई गई व नगर मे शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा के विधायक डॉ0 कमल मलिक व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चौयरमेन सोना ने फीता काटकर मंदिर के महंत बाबा महेशदास जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा विधायक डा0 कमल मलिक ने कहा कि भारत एवं विश्व में आजतक संत तो अनेकों हुए हैं लेकिन रविदास जैसा सच्चा संत नही हुआ, केवल रविदास जी को ही संत शिरोमणि की उपाधि दी गयी है, चौयरमेन सोना सिंह ने कहा कि रविदास संत होने के साथ साथ बड़े समाज सुधारक भी थे जिन्होंने समाज में समानता का संदेश दिया रविदास जी ने कहा मानव मानव एक समान। केडीएम पब्लिक स्कूल ने रविदास जयंती पर प्रभातफेरी निकली। रविदास जयंती पर नगर मे जगह-जगह लगे भण्डारे व स्कूली बच्चों ने भी प्रभातफेरी निकाली। नगर मे शोभायात्रा मीरारेती से सुभाषगेट, रविदास चौक, अम्बेडकर चौपला होते हुए समाप्त हुई, शोभायात्रा में बैंड बाजे, ढोल, डीजे, डोले एवं मनमोहक झांकिया रही, इस अवसर पर डॉ0 सुनील भारती, आकाशदीप तोला, देवेन्द्र भारती, नैनपाल सिंह, नरोत्तम सिंह, मिलिन एडवोकेट, अंकुर त्यागी, दीपक शर्मा, मोहित गुप्ता, शैलेन्द्र, रोहित मल्होत्रा, शिवदत्त जाटव, शेरसिंह कर्दम, विनोद चन्द्रा, डीपी निषाद, लालू गुरु, खजान सिंह, जीतपाल, यतेंद्र, सभासद बबलू यादव, रोहित आर्य, मोना, जसपाल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ