Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नम आँखों से उठा अशफाक का जनाजा , कड़ी सुरक्षा के बीच हुवा सुपुर्द-ए-खाक


अलीम खान 
 अमेठी :गोलीकांड मामले में अशफाक के  जनाजे में कई हजार लोग हुए शामिल  किया गया सुपुर्द-ए- ख़ाक जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर में कल हुए गोलीकांड में मृतक अशफाक को आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया बड़ा गांव हुसैनगंज में जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर में मंगलवार को हुए गोलीकांड में अशफाक पुत्र अंसार निवासी बड़ागांव हुसैनगंज की मौत हो गई थी आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया अशफाक के जनाजे में 8से 9हजार  लोगों की भीड़ थी  दो से ढाई सौ  चार पहिया वाहन  और 1000 से भी ज्यादा  मोटरसाइकिल थी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनपद भर की पुलिस वहां तैनात की गई थी

जिसकी देखरेख जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वरचंद्र स्वयं कर रहे जिनकी सूझबूझ के चलते कल बहुत बड़ा बवाल होने से बचा था अधिकारी द्वय कहीं कुछ और अनहोनी ना हो जाए इसके लिए स्वयं भी  मौजूद रहे सुपुर्दे खाक के समय नम आंखों से इष्ट मित्र परिवारीजन और उपस्थित जनता  ने अशफाक को सुपुर्दगी खाक किया इस गोली कांड के मामले में  एडीएम और एएसपी  के नेतृत्व में  कई टीमों का गठन किया गया है  जिससे अभियुक्तों की गिरफ्तारी  की जा सके  सुपुर्द-ए-खाक के समय SDM अभय पांडेय और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूर्यप्रकाश  भी उपस्थित रहे और अपनी पैनी नजर  रखे हुए थे जिले का गुप्तचर विभाग भी  अपनी पैनी नजर रखे हुए था  और अपनी रिपोर्ट को  उच्चाधिकारियों तक पहुंचा रहा था

इस मामले पर आमजनों में जो चर्चा है इस मामले में शूटर गिरफ्तार किए गए हैं नहीं तो शक के आधार पर बहुत से लोगों को फंसने फसाने का दौर चलता और बहुत सी बेगुनाह लोग इस मामले में फंस जाते यह जनपद का एक ऐसा मामला है जिसमें मौके से शूटरों को गिरफ्तार किया गया है सूटरों के द्वारा हत्या कराए जाने का मामला जनपद में यह नया नहीं है कईं और मामलों में स्टेट के बाहर या जनपद के बाहर के सूटरों द्वारा हत्या कराए जाने के मामले प्रकाश में आते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य है उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जनपद की पुलिस इस मामले में सूटरों की गिरफ्तारी के बाद में सूटरों के बारे में भी जानकारी रखा करेगी और यह भी जानकारी करेगी यह सूटर किसी और मामले में यहां शामिल तो नहीं थे गोलीकांड के बाद में अफवाहों का बाजार जगदीशपुर ही नहीं पूरे जनपद में और इसके बाहर भी गर्म था कोई बता रहा था कि 10 से15 घायल है कोई बता रहा था कि वहां बहुत बड़ा बवाल चल रहा है तो कोई बता रहा था कई लोगों की वहां पर मौतें हो चुकी हैं और अभी भी गोलियां चल रही है कई प्रकार की फर्जी अफवाहें हवा में  तैर रही थी लेकिन जनपद अमेठी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर के स्थिति को पूरी तरीके से नियंत्रण में किया और बहुत बड़े बवाल से होने से बचाया जिसमें बहुत से लोगों की जाने जा सकती थी और यह मामला संप्रदायिक का रूप ले सकता था  जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी  दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वरचंद की सक्रियता सराहनीय रही जनपद की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम मौके पर पहुंचकर के अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया और जनपद के पुलिस अधीक्षक के के गलत भी घटनास्थल पर पहुंचे कुल मिलाकर के एक बड़ा बवाल होते-होते बचा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे