अखिलेश तिवारी
बलरामपुर ।। एम0 एल0 के0 महाविद्यालय केंद्र पर चल रही डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद अंतर्गत मंगलवार को एल. एल. बी. परीक्षा के दौरान एक नकलची पकड़ा गया। उक्त के विरुद नकल अधिनियम के तहत कार्यवाई की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व केंद्र व्यवस्थापक डॉ0 आर. बी. श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर शक्ति स्मारक महाविद्यालय के एल.एल.बी. VI सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को दितीय पाली में सह परीक्षा प्रभारी डॉ0 आर. बी. त्रिपाठी की अगुवाई में आंतरिक उड़ाका दल ने शक्ति स्मारक के एल.एल.बी. परीक्षार्थी अभिषेक दुबे को मोबाइल के साथ पकड़ लिया। परीक्षार्थी को 2000₹ के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। साथ ही परीक्षार्थी के विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को प्रार्थना पत्र दिया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ