सुनील उपाध्याय
बस्ती । परस्पर भाई चारा, शांति, सौहार्द का संदेश देने वाले संतरविदास को उनके 641 वीं जयन्ती पर याद किया गया। जनपद में शहर से लेकर गांव और कस्बों तक दो दिनों तक अनेक आयोजन हुये और मेले लगाये गये। बुधवार को जिला अस्पताल गेट के निकट संत रविदास सेवा संस्थान की ओर से अध्यक्ष किशोरीलाल के नेतृत्व में संत रविदास प्रतिमा की साफ सफाई कराकर माल्यार्पण करते हुये उन्हें नमन् किया गया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने संत रविदास को नमन् करते हुये आश्वासन दिया कि अति शीघ्र संत रविदास प्रतिमा पर छाजन व अन्य व्यवस्थायें कराकर सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा।
कहा कि संत रविदास जी ने कभी किसी से दान-दक्षिणा नहीं ली । वो अपनी आजीविका चलाने के लिए जूते बनाने का काम करते थे। उनके विचारों से ही भक्ति आंदोलन को मजबूती मिली। उनके विचार सदैव समाज को सहजता का संदेश देते रहेंगे।
संत रविदास प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् करने वालों में सरदार जगबीर सिंह, के.के. गौतम, बनवारीलाल कन्नौजिया, रघुवीर भारती, सिद्धू, सतीश सोनकर, कमलेश कुमार मिश्र, सन्तोष शुक्ल, गौतम यादव, अरूण कुमार, उदयराज, आर.सी. दिनकर, जय हिन्द, अनिल कुमार, नन्दलाल सेन, राकेश चन्द्र आजाद, प्रदीप कुमार, डा. रामप्रकाश सुमन, पी.एन. दूबे, सन्तोष शुक्ल, गौरीशंकर, संजय निगम, फूलचन्द, पवन कुमार, शैलेन्द्र गुप्ता, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, राजू, विकास प्रजापति, रोहित कुमार, राजू कन्नौजिया, राम अवध चौधरी, पूनम भारती, सुमित्रा देवी, केवलपती देवी, शकुन्तला, अंजू लता, मुकेश कुमार, अजीत पासवान, शोभी सोनकर, प्रिया गौतम, प्रियांशी गौतम, राजेन्द्र, ब्रम्हानन्द विश्वकर्मा के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गाे के लोग शामिल रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ