Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती : केद्र व प्रदेश सरकार को कांग्रेसियों ने दिखाया आइना ,जुमला पकौड़े’ बेंचकर किया विरोध प्रदर्शन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । आम बजट आने से एक दिन पूर्व बुधवार को युवा कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव अंकुर वर्मा, जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में बढती बेरोजगारी के सवाल को लेकर केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को आईना दिखाने के लिये जनता होटल के निकट ‘जुमला पकौड़े’ बेंचकर विरोध प्रदर्शन किया। 
जुमला पकौड़े को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही और बड़ी संख्या में  डिप्लोमाधारक, एम.बी.ए., एल.एल.बी., स्नातक, परास्नातक आदि डिग्रीधारी युवा बेरोजगारों ने पकौड़े बेंचकर सरकारों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किये। 
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था अब जब बेरेाजगार नौकरियां और रोजगार मांग रहे हैं तो पीएम उन्हें पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं। कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से युवाओं, किसानों के साथ ही समाज के सभी वर्गों का मोह भंग होता जा रहा है। इनका गुजरात माड़ल खुद सवालों के घेरे में हैं। 
जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि झूठ बोलकर वोट हथिया लेने वाले सरकारों के दिन लम्बे नहीं होते। गरीबों की आह और गुजरात की आवाज आने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा को करारा जबाब देगी। नौजवान तो पकौड़ा बेचकर या अन्य कोई रोजगार करके गुजर बसर कर लेंगे किन्तु मोदी सरकार के झूठे वायदों का भी पर्दाफांस करेंगे। 
‘जुमला पकौड़े’ की खास बात यह कि अनेक लोगों ने सौ रूपये में एक पकौड़ा खरीदकर युवाओं का हौसला बढाया। पकौड़े के ठेले को संचालित कर विरोध प्रकट करने वालों में सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, अर्जुन कन्नौजिया, दुर्गेश त्रिपाठी, रूपेश पाण्डेय,  पवन अग्रहरि, पवन वर्मा, सन्तोष भारद्वाज,  विक्रम चौहान, आकाश आर्य, कमाल अख्तर, राजेश यादव, लवकुश गुप्ता, सूरज गुप्ता, आदर्श पाठक, इमरान वाजिद, सन्तोष, शिवम राज चौहान, आलोक गुप्ता, रोहन श्रीवास्तव, फुरकान अहमद के साथ ही युवा कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और अनेक बेरोजगार युवाओं ने योगदान दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे