अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र परसहु गॉव के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने पुनः खुली बैठक कराने की मॉग को लेकर एसडीएम को लिखित शिकायत दिया है
गॉव निवासी गीता देवी,अकलीम,राम तेज,राम किशोर,वीरेन्द्र,राम शब्द व कुसुम कुमारी ने एसड़ीएम पंकज सिह को तहरीर दी है आरोप है कि 29 जनवरी को खुली बैठक कर नये कोटे का चयन निश्चित हुआ जिसमें दो लोग दावेदार बताए जा रहे है लेकिन ग्राम प्रधान की दबगई व बिबाद न हो इसलिए दूसरा पक्ष नही गया जिसके चलते चयन नही हो सका था इस बाबत में एसड़ीएम पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है बीड़ीओं को नयी तारीख सुनश्चित कराने के लिए पत्र भेज दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ