सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । शासन के निर्देशानुसार जनपद में तकनीकी शिक्षा एवं सेवा योजन का स्तर बढाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ‘स्कूल चलो अभियान‘ की भाॅति ‘पालीटेक्निक चलों अभियान‘ को जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में चलाने का निर्णय लिया गया है, यह अभियान आगामी 01 फरवरी 2018 से 25 फरवरी 2018 के माध्य चलाया जायेगा, जिसमें डीआईओएस, खण्ड विकास अधिकारीगण, राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य एंव स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय है कि पालीटेक्निक में शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राए ग्रामीण एवं सीमित आय वर्ग की समाजिक पृष्ठ भूमि से आते है ऐसे में अधिकांश छात्र-छात्राए समुचित मार्ग दर्शन एवं जानकारी के अभाव में इण्टरमीडियट करने के उपरान्त पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए अग्रसर होते है। और पालीटेक्निक पाठ्यक्रमों की उपादेयता से अनभिज्ञ होने के कारण पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन नही कर पाते है। ऐसी दशा में ‘पालीटेक्निक चलो अभियान‘ जनजागरूकता उद्देश्य बडे पैमाने पर, विशेषकर ग्रामीण छात्र-छात्राओं के पालीटेक्निक पाठ्यक्रमों के व उनसे मिलने वाले रोजगार के बारे में उचित जानकारी देना तथा उन्हें पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए प्रेरित करना हेागा। इससे उद्यमिता विकास तथा स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। पालीटेक्निक में प्रवेश हेतु नियुन्तम अर्हता हाई स्कूल निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निको के अधिन संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों मे प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है और सत्र् 2018-19 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा 22 अप्रैल 2018 दिन रविवार को दो पालियों में किया जायेंगा। इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार की दृष्टि से तकनीकी शिक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिसद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रचार सामाग्री राजकीय पालीटेक्निक को भी उपलब्ध कराया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ