Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:प्रधान ने विद्यालय में बांटा स्वेटर, बच्चे बोले थैंक्स सर

विभिन्न विद्यालयों में बांटे गए स्वेटर
 गोंडा:-शिक्षाक्षेत्र छपिया के प्राथमिक विद्यालय सोहिला,खजुरी, नरैचा,श्रवणपाकर,मणिपुर देवगांव, महुलीखोरी,शीतलगंज, मसकनवा, प्राथमिक विद्यालय चुरिहारपुर, टीकर, जूनियर विद्यालय टीकर प्राथमिक विद्यालय कुनगइया बखरौली में खंड शिक्षाअधिकारी ओमकारनाथ वर्मा ने स्वेटर वितरित किए।श्री वर्मा ने बताया कि छपिया में कुल 14534 बच्चों को स्वेटर वितरित करना है।जिसमें 7336 बच्चों को स्वेटर वितरण करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि विकासखण्ड में 178 विद्यालय है।जिनमें 141 विद्यालयों पर वितरण हो चुका है।बचे 37 विद्यालयों में जल्द ही वितरण करा दिया जायेगा।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बिंद्रा प्रसाद शुक्ला,प्रधान बखरौली सालिकराम यादव,अनिल सिंह, पूरन चन्द्र गुप्ता,कृष्णनाथ पांडेय,चन्द्रकेतु मिश्र,सरिता वर्मा, एन डी तिवारी,बलराम,सहदेव गिरी,पवन दीक्षित, संगीता,रणवीर सिंह,संतोष गौड़,प्रवीण गंगवार,बजरंग बहादुर,सुनीता गुप्ता,रेनू देवी,रेखा,विनोद यादव,अर्चना शुक्ला,विनीता गुप्ता सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
 प्रधान ने विद्यालय में बांटा स्वेटर,बच्चे बोले थैंक्स सर।
जूनियर हाईस्कूल बखरौली में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सालिकराम यादव ने विद्यालय के 45 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किया। उन्होंने कहा कि  सरकार द्वारा चलायी जा रही यह कल्याणकारी योजना है। शासन की मंशा है कि  ठंड के मद्देनजर नजर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर दिया जाय। जिससें ठंडक में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी का सख्त निर्देश है कि स्वेटर बांटे जायें। छात्र छात्राओं दीपक, आकाश, सरयू, अरूण, राजेन्द्र, रिम्पू, गौतम, रवीना, सरिता, मंजू, ममता, माया, महिमा पूणिमा सिम्मी  के चेहरे स्वेटर पा कर खुशी से खिल उठे। बच्चे बोले थैंक्स सर। प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले पैंतालीस बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया है।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।सहायक अध्यापक अरुण प्रकाश वर्मा, अरविंद, आंनद गिरी, संचालक सुभाष निषाद, सुरेश कश्यप, नरसिंह यादव, राय तीरथ यादव, शिव कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे