Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा :नकब लगाकर उड़ाए सामान


मिथिलेश शुक्ला (नीतू पंडित)
गोंडा /बभनान  :गौर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर आठ बागेश्वर नगर,नगर पंचायत बभनान निवासी विकास अग्रवाल पुत्र मनोहर लाल अग्रवाल ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह छपिया थाना क्षेत्र के बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे विकास टेलीकाम के नाम से मोबाइल की दुकान करता है।  सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था।

स्थानीय लोगों के साथ खोजबीन की तो दुकान के पीछे व कुछ दूर पर स्थित रेलवे के टाबर की बाउड्री में फेकें गए मोबाइल के डिब्बे मिले। विकास ने बताया कि 30.31 जनवरी 2018 की रात अज्ञात चोर दुकान के पीछे से सेंध काटकर दुकान में घुस गए। दुकान के अन्दर रखे नए एन्ड्रायड कीमत 12000,सादे मोबाइल कीमत 15000 व रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल, बैटरी कीमत 4500,ब्लूटूथ कीमत 1200रु, इयरफोन कीमत 600रू व चार्जर कीमत600, 2एएमपी कीमत 800 रूपए, हेडफोन कीमत 550 रुपए, पावर बैंक कीमत 1400 रुपए लॉन्ग बैटरी कीमत 12 सो रुपए  व नकदी लगभग नौ हजार रूपए चुरा ले गए। इस बाबत थानाध्यक्ष छपिया शैलेश सिंह ने बताया कि  तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे