Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:उपजिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं



अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:उपजिलाधिकारी रुदौली ने विकास खंड रुदौली के ग्राम फ़िरोज़ पुर पवारान में लगाई चौपाल, सुनी गांव वालों की समस्याए व जानी जमीनी हकीकत |
       प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी रुदौली पंकज सिंह ने ग्राम सभा फ़िरोज़ पुर पवारान में चौपाल लगा कर जनता की समस्याएं सुनी व उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया सबसे पहले उन्होंने कोटेदार बलवीर सिंह को तलब कर अन्त्योदय व पात्र ग्रहस्ती के राशन कार्डों की संख्या की जानकारी ले कर उसके सत्यापन के लिए ग्राम सचिव दुर्गेश कुमार को निर्देशित किया कि पात्रता की जांच करे कोई भी पात्र छूटने न पाए और यदि अपात्र का नाम सूची में है तो उसे तत्काल हटाए उसके बाद उन्होंने विधवा पेंशन वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन के लिए पात्र लोगो से कहा कि जिनका फार्म आन लाइन नहीं है उनके ऑनलाइन फार्म भरवाने हेतु ग्राम प्रधान को सहयोग देने लिए कहा इण्डिया मार्क 2 नल की जानकारी लेकर यह जाना कि सभी नल चालू हालात में है या नही।सिचाई की हकीकत जानने के लिए पूछा तो सिचाई विभाग का कोई कर्मचारी उपस्थित नही था आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ए० एन० एम० को तलब किया तो उन लोगो ने बताया कि यहाँ आंगनबाड़ी केन्द्र नही है प्रस्ताव हुवा है आंगनबाड़ी के अंतर्गत 0 से 5 के व कितने बच्चे है व उनके ऊपर के कितने बच्चे है जानकारी  कर पोष्ठाहार बट रहा है या नही, ग्रामीणों ने बताया कि पोष्ठाहार बट रहा है  प्राथमिक पाठशाला के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक नियमतः पढ़ाने आते है विद्यालय में शौचालय गिर गया है इसपर उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि अच्छे से अच्छा शौचालय बनवाये कृषि आवंटन के पट्टेदारो को शत प्रतिशत कब्जे पाए गए और वरासत के मामलों की शिकायत नही पाई गई बी०एल०ओ० को उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में कोई कमी नही छूटनी चाहिए ग्रामीणों से बी० एल० ओ० के कार्यो के बारे में भी जानकारी ली।ग्रामीणों की मांग पर पंचायत घर व बारात घर के लिये ग्राम प्रधान व सचिव को प्रस्ताव करने के लिए कहा सचिव से उन्होंने स्वीकृत हुवे शौचालय की सूची चस्पा करने एवं ग्रामीणों से इसकी सूचना देने के लिए कहा उपजिलाधिकारी ने जल्द ही ग्राम में श्रावस्ती मांडल पर कार्यवाही कर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही कर भूमि को खाली कराने के संकेत दिए।इस मौके पर तहसीलदार राम जनम ,कोतवाल जयवीर सिंह,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,लेखपाल राजेन्द्र कुमार,राम वृक्ष मौर्य व फकीरे प्रसाद सहित ए० बी० एस० ए० सरताज अहमद व काफी तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे