अमरजीत सिंह
फैजाबाद:सरकार के द्वारा चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का रुदौली ब्लाक में खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है यहा पर लाभार्थियों से अबैध वसूली से तंग आकर महिला ग्राम प्रधान ने खण्ड़ बिकास अधिकारी से शिकायत कर ग्राम पंचायत अधिकारी को हटाए जाने की मॉग की है
मामला रुदौली ब्लाक के ममरेज नगर हाता गॉम सभा का है जहा पर ग्राम प्रधान श्यामा देवी ने बीडीओ नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है और ग्राम पंचायत अधिकारी से गॉव भी हटाने की मॉग की है आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी नुसरत फातिमा ने निर्माणाधीन शौचालय में चेक कटाने के नाम पर मेरे पति राम फेर से पैसे की कर रही थी मॉग पूरी न होने पर शौचालय का चेक कटाने से मना कर दिया है सूत्रों बताते है इससे पहले भी शौचालय के नाम पर अबैध वसूली के मामले में नुसरत फातिमा का नाम शोशल मीड़िया पर चर्चा में था इस बाबत मे उपायुक्त ( श्रम ) मनरेगा / बीडीओ प्रभारी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है मैं स्वमं जॉच करुगा कार्यवाही के बिषय मे पूछने पर कुछ कहने बोलने से इंकार किया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ