सुनील उपाध्याय
बस्ती : संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र के SD चिल्ड्रन एकेडमी सहरायें CMS इंटर कॉलेज हर्रैया के एन चिल्ड्रन एकेडमी हर्रैया रामसुख शिक्षण संस्थान हियारुपुर गंगाधर पब्लिक स्कूल नेतवर सहित दर्जनों स्कूलों में सहभाग करते हुए रालोद के प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जो कि एक निम्न कुल में जन्मे थे आपके पिता चर्मकार थे जो कि मृत जानवरों के चमड़े से जूता चप्पल बनाने का काम किया करते थे किंतु संत रविदास के ऊपर दैवी कृपा बचपन से ही रही वो समाज संस्कार व भक्ति के पोषक थे उस समय में उच्च कुल के लोग निम्न कुल के लोगों को शिक्षण कार्य से वंचित रखते थे फिर भी जब संत रविदास का उच्च कुल के लोगों ने शिक्षा व्यवस्था का विरोध किया तो इनके गुरु पंडित यशोदानंद ने जाति नहीं प्रतिभा को देखते हुए इनके लिए अलग शिक्षा देने का काम किया कहते हैं कि संत रविदास का मित्र पंडित यशोदानन्द का पुत्र जो इनके साथ खेला करता था एक दिन ये उसके साथ खेलने के लिए प्रातः काल जाते हैं लेकिन जब पता चलता है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहा तो एक क्षण के लिए विचलित होते हैं किंतु अंत में अपने ईश्वर पर यकीन कर के और अपने मित्र से कहते हैं कि यह सोने का समय नहीं हैं मेरे साथ चलो खेलो तो इनका मित्र उठ खड़ा होता है तब से संत रविदास को लोग भगवान के रूप में पूजने लगे संत रविदास की दीक्षा का ही परिणाम था इनके दीक्षा से मीराबाई भक्ति के क्षेत्र में जानी-मानी ही नहीं गई अपितु भक्ति के बल पर उन्होंने सद्गति प्राप्त की संत रविदास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा महापुरुषों से हमें यह सीख लेना चाहिए संसार में कोई छोटा कोई बड़ा कोई धनी कोई गरीब नहीं है सब ईश्वर की संतान हैं सब अपने भाई हैं मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है मानवता एवं भाईचारे को बढ़ावा देकर ही इन सब संतो महापुरूषों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश यादव विवेक मोहन यादव संदीप यादव दीपक तिवारी उमानाथ दूवे सुधा पाण्डेय सन्तोष पाठक राम किशोर पटेल राम निरंजन बर्मा रामधीरज चौधरी के अलावां सैकडों छात्र मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ