शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । माघी पूर्णिमा संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरहदा रानीगंज में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा एवं परिचर्चा तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया.। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने मां सरस्वती और संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर राजमणि यादव, श्रीमती रत्नेश्वरी वर्मा, सुश्री श्रुति मिश्रा ,राजेश कुमार तथा छात्राओं ने भी मां सरस्वती तथा संत शिरोमणि रविदास जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वीडियो के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाई गई.इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को संत शिरोमणि रविदास जी के आदर्शों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ राजमणि यादव ने संत शिरोमणि रविदास जी को मानवता के प्रति समर्पित एक महान संत बताया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रत्नेश्वरी वर्मा ने किया तथा संयोजन सुश्री श्रुति मिश्रा ने किया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ