गोण्डा।मनकापुर पुलिस ने हत्या कर छिपा देने के मामले में नामजद अरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना करने का दावा किया है।
बताते चले कि बीते25तारीख को कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे चिरैया गांव निवासी कमलेश कुमार शर्मा 35वर्ष पुत्र झिनकऊ शर्मा का शव उसके मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मृतका के पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही धमेन्द्र कुमार व एक व्यक्ति अज्ञात के विरुद्व हत्या कर शव छिपा देने का मामला दर्ज किया था।
मंगलवार देर शाम को कोतवाल ददन सिंह ने दावा किया है कि वे अपने हमराही के साथ क्षेत्र भम्रण पर थे इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हत्या अरोपी धमेन्द्र रेलवे स्टेशन पर है।सूचना पा कर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही कोतवाल दद्न सिंह ने यह भी दावा किया है कि अरोपी युवक के निशान देही पर आलाकत्ल, गमछा मृतक के फूस के मकान से बरामद कर जेल भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ