रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के बाबा पुरवा गांव के आगे बनी पूलिया पर घात लगाकर बैठे बदमाशो ने मंगलवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफा व्यवसायी को रोककर बदमाशों न लगभग तीन लाख रुपये के जेवर वा बीस हजार रूपये नगद लूट कर तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। वारदात के दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया। वा एक बदमाश ने तमंचे से गोली मारने की भी कोसिस की लेकिन व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए तमंचे को पकड़ लिया।इसी बीच जेवर से भरा बैग वा बीस हजार रूपये छीन लिए।और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीनों बदमाश एक बाईक पर सवार होकर फरार हो गए।
बताते चले की तरबगंज थाने के बगल सोने चांदी की दुकान करने वाले व्यवसायी रामचंदर सोनी रोज की भाँति मंगलवार शाम को भी लगभग आठ बजे के करीब दुकान बन्द करके अपने घर धौरहरा जारहे थे। तभी बाबापुरवा से धौरहरा जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरिक्षक तरबगंज अंगद राय वा क्षेत्राधिकारी तरबगंज ब्रह्मासिंह ने आसपास के लोगो से जानकारी लेकर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लूट की वारदात के बाद व्यवसायी को लेकर लोग थाने पहुंचे है।और तहरीर दी।
प्रभारी निरिक्षक तरबगंज अंगद राय ने बताया कि तहरीर लेकर जाँच शुरू करदी गयी है। व्यापारी से जानकारी ली जा रही है।और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमे लगादी गयी है।मुखबिर को सक्रीये कर दिया गया है।आसपास के गाँवो से जानकारी जुटाई जारही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ