शाहनवाज नासिर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से बड़ी खबर आ रही है यहां शहर से सटे सदर कोतवाली इलाके में अंग्रेजी और देसी शराब के जखीरे पर एएसपी एसपी ने खुद छापे मारी की है। मुखबिर की सूचना पर एसपी चन्नप्पा एएसपी जब छापा मारने पहुंचे तो पुलिस के भी होश उड़ गए। शहर से सटे रंगीला नगर में अवैध रूप से बनाए गए गोदाम में हरियाणा अरुणाचल प्रदेश का टैग लगी हुई अंग्रेजी व देशी शराब की तकरीबन 500 से ज्यादा पेटियां बरामद हुई हैं। पेटियों पर लगी अरुणाचल प्रदेश की मोहर ।पेटियों मे भरी है अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें। सालों से चल रहा था शहर से सटे इलाकों में अवैध शराब की स्टोरेज का धंधा। तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए । एसपी एएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने की छापेमारी सदर कोतवाली इलाके के रंगीला नगर गांव में चल रहा था शराब का अवैध गोदाम। इससे पहले भी लखीमपुर खीरी जिले अवैध अंग्रेजी ब्रांडेड शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा जा चुका है पुलिस की इस कार्यवाई से अवैध शराब का काला धन्धा करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया है।
वीडियो
एसपी डॉ एस चन्नप्पा का दावा है कि अवैध शराब में लिप्त आरोपी जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ