अखिलेश्वर तिवारी
बाइक छोड़कर लुटेरे हुए फरार पुलिस ने बाइक को लिया कब्जे में
बलरामपुर । योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के तमाम दावे अपराधियों के सामने गौड़ नजर आते हैं । अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रहा और दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।ताजा मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र का है जहां बुधवार को स्कूल जा रही शिक्षिका को तमंचा दिखाकर बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली तथा अपराधी हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना कोतवाली क्षेत्र के महदेइया चौकी के तख्तरवा गांव के पास सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुई। हालांकि पुलिस ने लुटेरों की तलाश में बलरामपुर देहात कोतवाली के श्रीनगर चौकी क्षेत्र के पिपरा ग्रंट गांव के पास गन्ने की खेत में लगभग दो घंटे तक लुटेरों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं चल सका। लुटेरे घटना में शामिल अपाची बाइक और अपनी जैकेट छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली क्षेत्र प्याला जोत की निवासी नंदिनी यादव पत्नी अखिलेश कुमार अपने घर से अकेले अपने स्कूटी से तखतरवा स्कूल शिक्षण कार्य करने जा रहीं थी। रमजान जोत- तखतरवा मार्ग पर एक पुल के पास पीछा कर रहे बाईक सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने पहले उनका हेलमेट उतारा मुंह पर बंधे रुमाल को खींचकर गले में लटकी चेन खींचकर फरार हो गए। सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक तथा अन्य ग्रामीणों को तमंचा दिखाते हुए लुटेरे निकल गए। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह, सीओ इंद्रजीत सिंह,देहात कोतवाली की पुलिस ने श्रीनगर चौकी क्षेत्र के पास गांव के एक गन्ने के खेत की लगभग दो घंटे तलाशी ली लेकिन लुटेरों पता नहीं चल सका। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद शिक्षिकाओं में भय व्याप्त है। सीओ इंद्रजीत सिंह ने बताया की घटना में शामिल बाइक और लुटेरों की दो जैकेट बरामद की गई है उस के आधार पर लुटेरों की तलाश जारी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ