सन्तकबीरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किया
Unknownजनवरी 31, 20180
सन्तकबीरनगर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संतकबीरनगर द्वारा आजाद चौक खलीलाबाद में तिरंगा यात्रा के दौरान अराजकतत्वों द्वारा चंदन गुप्ता की हत्या के विरोध में और चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एकत्रित हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे ने कहा कि अब ऐसी घटनाओं को रोकथाम के लिए सरकार सख्त कदम उठाने होंगे ताकि देश विरोधी तत्वों का मनोबल टूटे । जिला संयोजक अर्पित पांडे ने कहा कि हम चंदन गुप्ता की हत्या का बड़ा विरोध करते हैं और प्रदेश भर में ऐसे संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करना होगा । जिला सहसंयोजक विष्णु राज यादव ने चंदन गुप्ता की हत्या में शामिल रहे लोगों को न बक्श ने की बात कही नगर मंत्री अस्तित्व मणि त्रिपाठी ने कहा कि परिषद देश के सम्मान के लिए हमेशा खड़ा है । तहसील संयोजक अमित दुबे ने कहा कि कासगंज का नाम बदलकर चंदनपुर रखना चाहिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि चंदन गुप्ता के लिए और कुछ नहीं हो सकता चंदन गुप्ता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसे ही कोई अराजक घटनाएं किसी देशभक्त के साथ ना हो ।इस अवसर पर अमन वर्मा,अनूप यादव,रतन सिंह,रजत सिंह,रौनक ,श्रेयांश चौधरी,दुर्गेश पाठक रूद्र पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ