बस्ती । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा शहीद स्मारक स्थल से तिरंगा यात्रा निकाल कर लोंगो में स्वच्छता सन्देश दिया गया । जुलूस की शुरुआत मुख्य अथिति रहे कप्तानगंज विधायक व विशिष्ट अथिति एस डी एम हरैया दिनेश कुमार ने मशाल जलाकर की । मशाल जुलुस में वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार संचेती, नंदकिशोर अकोटकर (DGM) सुमित भंडारी (वरिष्ठ प्रबंधक) बंडू हिवराले (टोल प्रबंधक) हरिकेश मिश्रा (टोल प्रबंधक) इंद्रभूषण तिवारी (सह प्रबंधक)अतुल सिंह (सह प्रबंधक)गिरीश रुक्मांगद (ऑफिस प्रबंधक) मोतीलाल सोनी (सिविल इंजीनियर)सचिन पाटिल (सिविल इंजीनियर) श्याम अवतार शर्मा (पैट्रोलिंग प्रबंधक)सुनील सिंह (मुख्य खजांची) ,राकेश शर्मा, बजरंग सिंह , उमेश रुक्मांगद, दीवान सिंह
सौरभ पांडेय , अंकित चटर्जी
गंगाराम शर्मा संदीप सिंह , गौतम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ