Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:डा.एस.पी. श्रीवास्तव आर्य समाज के प्रान्तीय भू-सम्पत्ति अधिष्ठाता नियुक्त


 
खुर्शीद खान
सुलतानपुर। आर्य समाज सुलतानपुर के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. एस.पी. श्रीवास्तव को प्रान्तीय भू-सम्पत्ति अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है। आर्य प्रतिनिधि सभा उ0प्र0 के प्रधान डा0 धीरज सिंह ने आर्य प्रतिनिधि सभा उ0प्र0 लखनऊ की अतरंग सभा की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव के आधार पर शास्त्री नगर सुलतानपुर के निवासी डा0 एस0पी0 श्रीवास्तव को प्रान्तीय भू-सम्पत्ति अधिष्ठाता का नियुक्ति पत्र जारी किया है। साथ ही अपेक्षा की गयी है कि उ0प्र0 में कार्यरत आर्य समाज एवं आर्य शिक्षण संस्थाओं के नाम भूमि भवन, किरायेदारों व किराया दर सूची तैयार कर प्रधान कार्यालय को शीध्रति शीध्र प्रेषित तथा संस्थाहित में न्यायालीय कार्य भी करेगें। न्यायलीय कार्य के लिए भी अधिकृत किया गया है। आर्य प्रतिनिधि सभा उ0प्र0 द्वारा प्रदेशभर में 30 महाविद्यालय, 136 इण्टर काॅलेज व 160 हाईस्कूल और करीब 2760 आर्य समाज संचालित है।  
डा. श्रीवास्तव की नियुक्ति पर आर्य समाज के डा0 अरविन्द, अजय दूबे, आचार्य शिव दत्त पाण्डेय, सत्यव्रत शास्त्री इलाहाबाद, सन्तोष आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए डा0 धीरज सिंह के प्रति आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे