राजकुमार शर्मा
नानपारा ,बहराईच।सीमावर्ती तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन क्षेत्रो में तैनात अपर अभियंता की लापरवाही कहा जाए य फिर उच्चाधिकारियो की अनदेखी।कही खम्भे लगे तो तार नदारद ,कही यदि खम्बे और तार तो जर्जर की हालत में स्पार्किंग शरू, विजली कटौती दिन में कई बार इतना ही नही यदि उपभोक्ताओं की माने तो जगह जगह पर कटिया कनेक्सन दिखाई देता है। पर प्रश्न यह है कि यह सब खेल विजली विभाग की आखिर कौन से भ्रस्ट अधिकारी की सह पर खेला जाता है।जहा एक ओर राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक बिजली को लेकर बड़े बड़े दावे देते हुए नजर आते है भ्रस्टाचार्य को लेकर बड़ी कार्यवाही करने का दावा देते फिरते है परंतु जमीनी कार्यवाही पर यदि नजर डाले तो यह सब कुछ खोखला साबित होता दिख रहा है।
ऐसा ही प्रकरण कुछ नानपारा नगर के बिजली विभाग के अवर अभियंता के पद पर तैनात अरसद खान का सामने आया है।यू कहें तो विवादों से इनका पुराना नाता है ।जबसे इनकी तैनाती नगर में हुआ । तभी से लेकर आज तक इनकी कार्यप्रणाली पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगते रहे है। जबकि नानपारा खंड बहराईच से अलग है। अधिशाषी अभियंता की तैनाती भी इस खंड पर हो चुकी है ।उसके बाद भी इस अवर अभियंता की कार्यप्रणाली में सुधार होता नही दिख रहा है ।कई बार इनके दुवारा अवैध धन उगाही की शिकायत उपभोक्ताओ द्वारा प्रकाश में आया है मगर फिर भी उच्चाधिकारियो की ओर से कोई कवाहि होती नही दृस्तगत हुआ। महोदय कई वर्ष से नानपारा में ही तैनात है ।कभी अवैध कटिया कनेक्सन लोगों को देकर अवैध उगाही करना कभी मिलों ,आरा मशीनों में अवैध बिजली सप्लाई देना अगर कही ट्रांसफर खराब हो जाता है। तो उसको बदलने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध धन की मांग करना आदि कारनामे इनके प्रकाश में है ताज़ा मामला इस अवर अभियंता का यह सामने आया है कि पुरानी बाजार भग्गू होटल के पास ट्रांसफार्मर काफी समय से खराब पड़ा है। मोहल्ले में ट्राली ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की जा रही ।जिससे कभी लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है कभी डॉबल फेसिंग हो जाती है और कभी सिंगल खामियाजा उपभोक्ताओं के अधिकतर उपकरण जल जाते है। इस ट्रांसफार्मर से जो लाइन सप्लाई मुहैया कराई गई वह पूरे मोहल्ले में एक भी बिजली के खम्बे नही लगे है ।मोहल्ले के तमाम उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही उपजिलाधिकारी नानपारा को भी प्राथना पत्र देकर बिजली के खम्बे लगाने की मांग कर चुके है ।मगर इस मोहल्ले में एक भी खम्बे अभी तक नही लगाए गए । इस ट्रांसफार्मर से बिजली के तार लोगों की छतों और छज्जों के सहारे लोगों के घरों तक पहुँचते दिखाई पड़ते है।।तार मकड़ी के जालों की तरह चारो ओर फैले हुए है जो आये दिन स्पार्किंग होकर गिर जाते है जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते है ।जो कभी एक बड़े हादसे को न्योता देते हुए दिखाई पड़ते है।।
जब संवाददाता वीडियो क्लिप के साथ उपजिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी को दिखाने के लिए उनके दफ्तर पहुंचा तो महोदय ने खुद को व्यस्त बताते हुए न्यायिक तहसीलदार हरिश्चंद्र को मिलने को कहा संवाददाता ने न्यायिक तहसीलदार को वीडियो क्लिप दिखाई तो उन्होंने उपजिलाधिकारी को ही क्लिप दिखाने को कहा । परंतु सोचने व समझने की बात यह है कि देर शाम तक संवाददाता दप्तर का चक्कर लगाता रहा परंतु प्रश्नों का कोई हल नही प्राप्त हो सका।सूत्रों की माने तो मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी ताहिर शेख,मोहम्मद सलीम,इस्तियाक अहमद, कामिल खान,शानू खान,अबुल हसन,शादाब खान,मन्नान अहमद, नादिर शेख,तालिब शेख,अरसद अहमद, रिज़वान अली,इरफान शेख,सहित कई लोगों ने बताया कि कई बार की शिकायत पर कुछ दिन पूर्व नगर के अवर अभियंता अरसद खान मोहल्ले में आये। और मकड़जाल की तरह फैले तारों को देखा और कहा कि खम्बे लगवा दूंगा बस आप लोग 10-15 हज़ार रुपये इकट्ठा करके मुझे दे दें। तो खम्बे लगवा दूंगा इन लोगों ने बताया कि हम सब मजदूरी पेशा है ।बिजली का बिल बड़ी मुश्किल से जमा कर पाते है। पैसा कहां से इकट्ठे करें तो अवर अभियंता अरसद खान ने कहा कि जब पैसा नही दे पाओगे तो खम्बे नही लग पाएंगे।इस तरह के कई आरोप संबंधित उपभोक्ताओं ने लगाया।गौरतालब हो कि इस तरह की कई प्रकरण संबंधित क्षेत्ररो में देखने को मिलता है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ