खुर्शीद खान
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला महिला अस्पताल में डॉ की लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार की देर रात को डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल में पहुंची गर्भवती महिला सही समय से खून नही चढाने के कारण मौत हो गई,इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख अस्पताल कर्मियों ने तत्काल परिजनों को धमकी दी पुलिस की और एम्बुलेंस बुलवाकर मृतक महिला को अस्पताल से परिजनों के साथ भगा दिया।
जिला अस्पताल में डॉ ने परिजनों को कहा कि खून की कमी है तत्काल खून की व्यवस्था करो। और परिजनों ने जाँच कर खून की व्यवस्था की सैपल भी दिया। लेकिन डॉ घंटो भर लापरवाही बरतते रहे जिसके कारण गर्भवती महिला ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। इस मामले से जिला अस्पताल में हंगामा सुबह होते ही शुरू हो गया। लेकिन हंगामा को बढ़ता देख अस्पताल कर्मचारी मामले को मैंनेग करने में लगे ,लेकिन मैनेज न होने के कारण पुलिस की धमकी परिजनो को देखर जल्दी से मृतक महिला को अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा भिजवा दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ