सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (श्रम सेवायोजन) स्वामी प्रसाद मौर्य 1 फरवरी को दिन में 10.00 बजे बस्ती आयेंगे। वे यहां दक्षिण दरवाजा चौराहा स्थित लेबर अड्डे पर श्रमिकों को सम्बोधित करेंगे। यहां पंजीकृत श्रमिकों को सरकारी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण दिया जायेगा साथ ही नये श्रमिकों का पंजीयन भी होगा। कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री गांवगोड़िया स्थित भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल के आवास पर भी जायेंगे, जहां वे अपने समर्थकों से मुलाकात करेंगे। यहां से उन्हे महर्षि विद्या मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेना है। इसके बाद वे लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
सम्बन्धित जानकारी देते हुये जीतेन्द्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम में बस्ती मंडल के तीनों जनपदों के श्रमिक मौजूद रहेंगे। उन्होने नये श्रमिकों से पंजीयन के लिये आधार कार्ड और पासबुक साथ व एक फोटो लाने को कहा है। भाजपा नेता ने समर्थकों व श्रमिकों से कार्यक्रम को सार्थक बनाने की अपील किया है। उन्होने यह भी बताया कि पटेल चौक पर पार्टी समर्थक माल्यार्पण कर उनका स्वागत करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ