रमेश कुमार मिश्र.
तरबगंज गोण्डा।दुर्जनपुर नवाबगंज हाईवे राजमार्ग पर एक 8 वर्षीय लड़की की सड़क पार करते समय विक्रम टेम्पो के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
नवाबगंज थानाक्षेत्र के पिपरी दुर्जनपुर घाट के समीप पेट्रोल पम्प के सामने नवाबगंज से दुर्जनपुर के लिए बिना नंबर आ रही विक्रम टेंपो से अली मोहम्मद निवासी पिपरी की8 वर्षीय मासूम कैनात स्कूल से खाना खाने के लिए सड़क पार कर घर आ रही थी।कि अचानक टेंपो आ पहुँचा और बालिका को अपनी चपेट मे लेते हुए शरीर के ऊपर से निकल गया।जिससे बालिका कैनात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गुस्साए ग्रामीणो ने बच्ची की लाश बीचों बीच सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया और आंदोलन पर उतर आए।सूचना पाकर मौके पर पहुँची डायल100 एवं सीओ तरबगंज ने लोगो को समझाबुझा कर रोड से लाश को हटवाया एंव कार्यवाही का भरोशा दिया तब रोड खाली हुआ।
प्रभारी निरिक्षक नबाबगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया की टेम्पो को पकड़ लिया गया है।और कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ