Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओ ने रहे न्यायिक कार्य से विरत


चार दिन में ठोस कदम न उठा तो व्यापक आन्दोलन की दी चेतावनी
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन कार्यालय में अधिवक्ताओं की एक बैठक अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल की अध्यक्षता व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र "जेपी" के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवननाथ बर्मा पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए उत्पीड़न की अधिवक्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि  पुलिस द्वारा अधिवक्ता त्रिभुवन नाथ वर्मा की  जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करा कर मारपीट करना एंव  अपमानित करना अधिवक्ता की मर्यादा से खिलवाड़ है, जो बर्दाश्त नही किया जायेगा ।पुलिस प्रशासन के उक्त तानाशाही रवैये के  विरोध में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से न्यायिक कार्य से विरत रहने ज्ञापन जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी को सौपा । बैठक में जुबाए़ अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । महामंत्री जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ता त्रिभुवननाथ वर्मा के साथ जो कार्य प्रणाली अपनाई गई वह बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस चार दिन के भीतर  मामले में कोई ठोस निर्णय सही दिशा में नहीं लिया तो अधिवक्ता व्यापक स्तर पर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी । बैठक मे  सुशील पांडे, दीपेंद्र मिश्र,उदित गिरी,  राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुज श्रीवास्तव, विद्यासागर  शुक्ला,नीरज राय, विनोद मिश्र, सुशील पाण्डेय, विनोद मिश्र, मो नफीस, सौरभ मिश्र, राजशेखर,  नीरज तिवारी, मुक्कू ओझा, विनय सिंह, अंजनी सिंह बाबा, समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे