।
आसाम रोड तिराहे के निकट छाड़ियो से अस्तव्यस्त कपड़ो में बेहोशी की हालत में उठा कर डायल 100 की सिपाहियो ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती ।
विवाहिता के ससुरालीजनों की भूमिका भी संदिग्ध।
बहराइच जनपद के बलरामपुर व असामरोड़ को जोड़ने वाले तिराहे के पास उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब स्थानीय लोगो ने झाड़ियों में अर्धनग्न व बेहोशी की अवस्था में एक युवती को पड़ा देखा स्थानीय लोगो ने सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में सायरन बजाते हुए पुलिस की गाड़ी घटना स्थल पर पहुची और बेहोश युवती को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया दो तीन घण्टे की मशक्कत के बाद पुकिस को लावारिस विवाहिता के पहचान कर्ता भी मिल गए।विवाहिता की पहचान थाना पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धमसी डिहवा मौजा नारायणपुर निवासी कृष्णा पत्नी परशुराम के रूप में हुई जो विगत 22 जनवरी से संदिग्ध परिस्तिथियों में अपने ससुराल से गायब थी।
विवाहिता के अस्तव्यस्त कपड़े और बेहोशी की हालत उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जता रहे है पुलिस ने भी उसे भर्ती कराकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करली।जबकि बाकायदा उसका मामला दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाना जरूरी था।
विवाहिता के जीजा माताप्रसाद ने बताया कि विवाहिता उसके गायब होने के बाद भी उसके ससुरालीजन केवल उसे ढूंढने का ढोंग कर रहे थे विवाहिता का मायका गोण्डा जनपद के खरगूपुर के गांव मटेरा में है ।विवाहिता के ससुरालीजनों से आपसी सम्बन्धो में काफी खटास थी वो इस परिस्तिथि में कैसे यहाँ पहुँची इसको जांच के लिए पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
आसाम रोड तिराहे के निकट छाड़ियो से अस्तव्यस्त कपड़ो में बेहोशी की हालत में उठा कर डायल 100 की सिपाहियो ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती ।
विवाहिता के ससुरालीजनों की भूमिका भी संदिग्ध।
बहराइच जनपद के बलरामपुर व असामरोड़ को जोड़ने वाले तिराहे के पास उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब स्थानीय लोगो ने झाड़ियों में अर्धनग्न व बेहोशी की अवस्था में एक युवती को पड़ा देखा स्थानीय लोगो ने सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में सायरन बजाते हुए पुलिस की गाड़ी घटना स्थल पर पहुची और बेहोश युवती को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया दो तीन घण्टे की मशक्कत के बाद पुकिस को लावारिस विवाहिता के पहचान कर्ता भी मिल गए।विवाहिता की पहचान थाना पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धमसी डिहवा मौजा नारायणपुर निवासी कृष्णा पत्नी परशुराम के रूप में हुई जो विगत 22 जनवरी से संदिग्ध परिस्तिथियों में अपने ससुराल से गायब थी।
विवाहिता के अस्तव्यस्त कपड़े और बेहोशी की हालत उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जता रहे है पुलिस ने भी उसे भर्ती कराकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करली।जबकि बाकायदा उसका मामला दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाना जरूरी था।
विवाहिता के जीजा माताप्रसाद ने बताया कि विवाहिता उसके गायब होने के बाद भी उसके ससुरालीजन केवल उसे ढूंढने का ढोंग कर रहे थे विवाहिता का मायका गोण्डा जनपद के खरगूपुर के गांव मटेरा में है ।विवाहिता के ससुरालीजनों से आपसी सम्बन्धो में काफी खटास थी वो इस परिस्तिथि में कैसे यहाँ पहुँची इसको जांच के लिए पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ