बहराइच सआदत इण्टर कॉलेज में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट
राजकुमार शर्मा
नानपारा। सआदत इण्टर काॅलेज नानपारा के मैदान में द्वितीय नानपारा स्टेट फुटबाॅल टूर्नामेन्ट का जबरदस्त आगाज रविवार दोपहर को हुआ। मैच का उद्घाटन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला सचिव शाइस्ता परवीन ने फीता काटकर किया। मैच के पहले दिन फ्रैण्ड्स क्लब तिकुनिया और एफ0 राॅकर्स नेपाल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्षन किया, लेकिन नेपाल के खिलाड़ियों ने पहला मैच 7-0 से जीत लिया। अधखिली धूप में करीब दस हजार दर्षकों ने इस मैच का खूब लुत्फ उठाया।
21 जनवरी से शुरू होने वाला यह मैच 28 जनवरी तक खेला जायेगा। दिन सोमवार को दो मैच होंगे जिनमें बरदिहा व नेपाल तथा गोण्डा व बहराइच के मध्य होगा। इस फुटबाॅल मैच का आयोजन मो0 अरमान खान बहादुर, मो0 सलमान, तौफीक खान बबलू, मो0 अषफाक, रईस खान, अजीज अहमद, अन्सार सिद्दीकी, अफजाल पठान आदि लोगों के विषेष सहयोग से किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ