Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:महादेवा विधायक रवि सोनकर में पहले बारातघर की नींव रखी



 
सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी । महादेव विधानसभा में लोंगो की  आवश्यक जरूरत पूरी हो उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े कुछ इसी तरह की सोच रखने वाले महादेवा विधायक रवि सोनकर आज अपने विधान सभा के बहुचर्चित बारात घरो में से प्रथम बारात घर का भूमिपूजन चरकैला  ग्राम सभा के  रामजानकी मन्दिर  के निकट किया । चुनाव जीतने के बाद से ही रवि सोनकर ने अपने विधानसभा में  सार्वजनिक विवाह घर बनवाने का संकल्प लिया था । आज इसकी शुरुआत की उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि महादेवा विधानसभा में सभी लोगो को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके । इस मौके पर राम प्रसाद यादव प्रधान (सुअरहा)चरकैला ,अभिषेक पाण्डेय प्रधान (पाऊँ),धर्मेंद्र कुमार चौo प्रधान बिसन पुर ,प्रमोद पाण्डेय प्रधान (सेमरा चिगन) ,प्रेम प्रकाश चौo , राजू  चौo ,अशोक चौo ,सत्यराम सोनकर ,बुधिराम सोनकर ,विजय कुमार ,श्रुति कुमार अग्रहरि ,गर्वित कुमार आदि उपस्थित थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे