Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

*बहराइच स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की लगी भीड़ नदारद रहते है जिम्मेदार*



बहराइच स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की लगी भीड़ नदारद रहते है जिम्मेदार।

राशिद खान
भगवान भरोसे चल रहा नानपारा(बहराइच)। मौका मुआयना दोपहर 12:30 बजे स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा मरीजों की लगी भीड़ पर्चा काउंटर पर पर्चा बनाने वाला गायब

मरीज परेशान चिकित्सकों के रूम खाली पर्चा बनाने वाले कर्मचारी के बारे में जानकारी की गई तो पर्चा बनवाने वालों ने बताया कि हम लोग लगभग 1 घंटे से खड़े है मगर पर्चा बनाने वाला कर्मचारी गायब चिकित्सकों के रूम की तरफ देखा गया तो सिर्फ एक डेंटल चिकित्सक और एक संविदा कर्मी महिला चिकित्सक बैठी दिखाई दी बाल रोग चिकित्सक डॉक्टर कुरील,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार स्वास्थ्य केंद्र में नही दिखे प्रयोग शाला पर ताला लटका दिखा औषधि वितरण कछ में कर्मचारी गप्पे मारते दिखे पूरे स्वास्थ्य केंद्र अविस्थता देखने को मिली डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवा लिखते दिखे सरकार चाहे जितनी कोशिस कर ले मगर स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नही ले रहा है अगर कोई मरीज इसकी शिकयत मुख्य चिकित्साधारी से करता है तो वह भी कोई कार्यवाही नही करते मुख्य चिकित्साधारी डॉक्टर ए के पांडेय की सरपरस्ती में नगर में दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम डाइग्नोस्टिक सेंटर खुले आम चल रहे है नगर के सिंधी होटल गली में एक फर्जी नर्सिंग होम बहराईच के लोग आकर चला रहे है मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुख्य चिकित्साधारी इस तरफ से आंख मूंद रक्खे है सूत्र बताते है की फर्जी क्लीनिक ,डाइग्नोस्टिक सेंटर, फर्जी मेडिकल स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की सह पर चल रहे है इससे इनको मोटी कमाई मिलती है देखना यह है कि स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ सुधार होगा कि ऐसे ही मरीजों का  सोषड होता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे