Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:बस का गेट तोड़कर घुसे बदमाश, फिर धारदार हथियार से बस ड्राइवर को दे डाली मौत


खुर्शीद खान
सुल्तानपुर (यूपी)।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में ला एन आर्डर फेल होता जा रहा है, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में स्टाम्प विक्रेता की हत्या के बाद कोतवाली कादीपुर के सूरापुर में हत्या की वारदात अंजाम पाई है। यहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने स्कूल बस का गेट तोड़कर बस में सो रहे बस ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशो ने पीछे से वार करते हुए उसकी पीठ को गोद डाला था। 
कादीपुर देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय की थी बस


जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कालिकापुर निवासी रामप्यारे (48) बस ड्राइवर था। मौजूदा समय में वो कादीपुर के देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय की बस चला रहा था। 
रोज़ की तरह सोमवार की रात भी वो बस में ही सोया, लेकिन सुबह बस में उसका खून में लथपथ शव पाया गया। 
ग्रामीणोंं ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणोंं की माने तो रामप्यारे प्रतिदिन स्कूल से बच्चों को छोड़कर लौटने के बाद बस को कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर चौकी क्षेत्र के मुडिला रोड पर वह बस खड़ा करता था और उसी बस में सो जाता था। 
लेकिन आज सुबह जब देर तक बस खड़ी रही तो आसापास के लोगों को शक हुआ और लोग बस के करीब जा पहुंचे। वहां लोगों ने जो दृश्य देखा तो उन्होंंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। 
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
सूचना मिलते ही सूरापुर चौकी इंचार्ज देवेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंंने स्थलीय निरीक्षण किया। उसके बाद शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 
चौकी इंचार्ज देवेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे